17 महीने बाद जब लालू-तेजस्वी से मिले पप्पू यादव, 7 वीडियो से समझिए रिश्तों की दरार कैसे हुई दूर
Bihar Politics: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के रिश्ते लालू और तेजस्वी से फिर एकबार सुधरे हैं. करीब 17 महीने बाद रिश्तों की ये कड़वाहट दूर हुई है. लोकसभा चुनाव में लालू परिवार से बढ़ी कड़वाहट वोटर अधिकार यात्रा में खत्म हुई.
Bihar Politics: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की लालू परिवार से रिश्ते में जो कड़वाहट लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू हुई वो अब खत्म होती दिखी है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के शीर्ष नेता इन दिनों वोटर अधिकार यात्रा पर बिहार में भ्रमण कर रहे हैं. यात्रा सीमांचल इलाके में पहुंची तो पप्पू यादव और तेजस्वी यादव ने अपने रिश्तों को सही किया और एकदूसरे से गर्मजोशी से मिले.
लोकसभा चुनाव से पहले लालू से मिले थे पप्पू
पिछले साल जब लोकसभा चुनाव का समय था. पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जाप का विलय कांग्रेस में कराकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिया था. इससे पहले पप्पू यादव राबड़ी आवास गए थे और राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिले थे. मुलाकात की तस्वीर भी जारी हुई थी. मार्च महीने में यह मुलाकात पिछले साल हुई थी.
#WATCH पटना: जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव कल देर रात राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से मिलने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे। pic.twitter.com/cUhcpSZ5lM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
लोकसभा चुनाव में सीट को लेकर हुई तकरार, बिगड़े रिश्ते
कांग्रेस ज्वाइन कर चुके पप्पू यादव पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन राजद ने बीमा भारती को आरजेडी का सिंबल थमा दिया और प्रत्याशी बनाकर पूर्णिया भेज दिया था. महागठबंधन की मजबूरी को देख पप्पू यादव निर्दलीय उम्मीदवार बनकर मैदान में उतर गए.
पूर्णिया में जब पप्पू यादव और तेजस्वी में हुई टक्कर
तेजस्वी यादव समेत राजद के बड़े कुनबे ने बीमा भारती के लिए पूर्णिया में कैंप किया. पप्पू और लालू परिवार के बीच रिश्तों में कड़वाहट आयी. 26 अप्रैल 2024 को पूर्णिया में मतदान था. पप्पू और तेजस्वी के समर्थक 23 अप्रैल की शाम को तेजस्वी के एक रोड शो में आपस में उलझे भी. हालांकि पप्पू यादव चुनाव जीत गए. इस चुनाव में राजद ने अपनी पूरी तैयारी पप्पू यादव के खिलाफ ही झोंकी हुई थी.
लोकसभा चुनाव पूर्णिया 2024
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 24, 2025
जब तेजस्वी ने खुले मंच से कहा था बीमा भारती को नहीं तो एनडीए को दे दिजिए वोट.
दूसरा वीडियो- जब अप्रैल 23 की शाम को आरएन शाह चौक पर राजद और पप्पू यादव के समर्थकों के बीच हुई थी टक्कर pic.twitter.com/JtjefrjvCi
गाड़ी पर नहीं चढ़ने को लेकर फिर छिड़ा था मुद्दा
हाल में राहुल गांधी बिहार आए. महागठबंधन ने SIR को लेकर चक्का जाम किया था. जिस गाड़ी पर प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी मौजूद थे. उसपर पप्पू यादव को चढ़ने से रोका गया था. मीडिया चैनलों पर इंटरव्यू के दौरान पप्पू यादव ने इस मुद्दे को लेकर भी तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला था.
जरा गौर से देखिए इंडिया गठबंधन में बाकी नेताओं की कितनी इज़्ज़त है।
— Chandra shekhar Shukla (@Iamshekharshukl) July 9, 2025
पप्पू यादव पूर्णिया से संसद है इनको राहुल गांधी की गाड़ी में चढ़ने नहीं दिया गया। pic.twitter.com/SYCj9rBWBf
कड़वाहट हुई दूर, लालू से मिले पप्पू
लोकसभा चुनाव के दौरान रिश्ते में जो कड़वाहट आए वो अब करीब 16 महीने बाद बिहार चुनाव के पहले मिटते दिखे. राहुल गांधी बिहार आए. सासाराम से जब वोटर अधिकार यात्रा शुरू हुई तो लालू यादव भी कार्यक्रम में आए. पप्पू यादव ने यहां लालू यादव से मुलाकात की. उनके पांव छूए. लालू ने भी पप्पू यादव को मुस्कुराकर आशीर्वाद दिया.
लड़ाई या मतभेद हो जाने से बाप बेटा का प्यार कम नहीं हो जाता है। दरअसल नाराजगी लोग ज्यादा वही जाहिर करते हैं जहाँ प्यार होता है। पप्पू यादव और लालू जी की प्यारी मुलाक़ात। pic.twitter.com/hlUkTHWrlL
— अनामिका यादव (@AAnamika_) August 17, 2025
तेजस्वी से भी बढ़ी करीबी, पप्पू ने जमकर की तारीफ
अब 24 अगस्त 2025 को जब वोटर अधिकार यात्रा सीमांचल पहुंची तो पप्पू यादव और तेजस्वी यादव ओपन गाड़ी में एकसाथ दिखे. राहुल गांधी भी मौजूद थे. पप्पू यादव ने माइक थामा और तेजस्वी के लिए तारीफों के पुल बांध दिए. तेजस्वी को जननायक बताया. उन्हें बिहार की उम्मीद और जनता के लिए लड़ने वाला नेता बताया.
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जब वोटर अधिकार यात्रा में माइक थामा. तेजस्वी यादव की कर दी भरपूर तारीफ, जननायक भी बताया. pic.twitter.com/1NXDfZRYUb
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 24, 2025
एक दूसरे के गले लगे पप्पू और तेजस्वी
तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने एकदूसरे से मुलाकात भी की. दोनों नेताओं में बातचीत भी हुई. मुस्कुराकर दोनों मिले और एकदूसरे का हाल जाना. तेजस्वी ने पप्पू यादव से हाथ मिलाया तो पप्पू यादव ने तेजस्वी को गले लगाया. इसतरह लालू परिवार से पप्पू यादव के रिश्ते फिर से सुधरे.
रिश्तों में कड़वाहट दूर हुई. लोकसभा चुनाव में खूब टकराए. बिहार चुनाव से पहले गले मिले तेजस्वी और पप्पू यादव.
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 24, 2025
वोटर अधिकार यात्रा बना जरिया. pic.twitter.com/IuDLgYAHKK
