बिहार में नहीं घुसे पाकिस्तानी आतंकवादी, ADG ने बताया- नेपाल से कहां गए तीनों दहशतगर्द

Bihar News: पाकिस्तान के तीन आतंकवादी बिहार की सीमा में प्रवेश नहीं किए हैं. वो नेपाल से ही मलेशिया चले गए. बिहार पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने पूरे मामले का खुलासा किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 29, 2025 9:19 PM

तीन पाकिस्तानी आतंकियों के घुसने की आशंका पर पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी हुआ था. लेकिन अब शुक्रवार को बिहार पुलिस मुख्यालय में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि ये तीनों लोग बिहार की सीमा में नहीं घुसे हैं. नेपाल से ये तीनों मलेशिया चले गए. इस खुलासे के बाद अब बिहार में पुलिस प्रशासन समेत राज्य के लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

एडीजी ने किया खुलासा

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये आशंका 15 अगस्त के पहले जतायी गयी थी कि तीन आतंकी बिहार के रास्ते भारत में आने वाले हैं. उनके नाम वगैरह भी बताए गए थे. जिसके बाद बिहार में पुलिस और जांच एजेंसियां सक्रिय हुई थीं और सघन जांच चलाया गया था. तीनों के नाम भी सामने आए थे. लेकिन बाद में जांच के दौरान पता चला कि इन नाम के तीन लोग दुबई से नेपाल जरूर आए थे लेकिन वहीं से मलेशिया चले गए थे. जैश-ए-मोहम्मद से इनके लिंक का कोई प्रमाण फिलहाल नहीं मिला है.

ALSO READ: दिल्ली लौटे बिहार के युवक को NIA ने किया गिरफ्तार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था आरिफ!

बिहार में हाई अलर्ट था जारी

दरअसल, पिछले दिनों बिहार को हाई अलर्ट पर रखा गया था. सूचना थी कि तीन पाकिस्तानी आतंकवादी बिहार में घुसे हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन समेत तमाम खुफिया एजेंसी सक्रिय हो गयी. तीनों संदिग्ध की तस्वीर जारी कर दी गयी थी. तीनों की जानकारी देने पर 50 हजार का इनाम भी रखा गया.

सभी हवाई अड्डों की भी बढ़ा दी थी निगरानी

बिहार के तमाम प्रमुख जगहों को अलर्ट मोड पर रखा गया. तमाम जगहों की निगरानी भी तेज कर दी गयी थी. बिहार के सभी हवाई अड्डों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं. सीतामढ़ी में उनकी यात्रा को लेकर सैंकड़ो जगहों पर पुलिस व जवान की तैनाती थी. यात्रा के कई कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए थे.