राष्ट्रीय युवा दिवस पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर व्याख्यान का आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से एक दिवसीय विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया
संवाददाता,पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती के पावन अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से एक दिवसीय विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसका मुख्य विषय कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – एआइ) था, जिसमें तकनीकी युग में इसके बढ़ते प्रभाव और उपयोगिता पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई. कॉलेज प्राचार्या प्रो विजय लक्ष्मी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन और उनके प्रेरणादायी विचारों को रेखांकित किया. उन्होंने छात्राओं को स्वामी विवेकानंद की सूक्तियों का अनुसरण करते हुए निरंतर आगे बढ़ने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया. व्याख्यान की मुख्य वक्ता कौशल्या फाउंडेशन की निदेशक व कार्यक्रम अधिकारी रेखा कुमारी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रशिक्षक अनुराधा कुमारी रहीं. वक्ताओं ने एआइ के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बेहद सरल और प्रभावी तरीके से छात्राओं को समझाया कि कैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता आने वाले समय में उनके करियर और दैनिक जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी. तकनीकी सत्र के दौरान छात्राओं ने विषय में गहरी रुचि दिखायी और बढ़-चढ़कर अपनी जिज्ञासा शांत कीं. एआइ की उपयोगिता को देखते हुए छात्राओं ने संबंधित कोर्स करने के प्रति भी भारी उत्साह दिखाया. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीक्षा सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
