नशा मुक्त भारत पर परिचर्चा का आयोजन
जेडी वीमेंस कॉलेज परिसर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक परिचर्चा और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज परिसर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक परिचर्चा और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के बीच नशे के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने की. विभिन्न विभागों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया. कुछ छात्राओं ने नशा मुक्ति के विषय पर अपने विचार साझा करते हुए एक प्रभावी परिचर्चा भी प्रस्तुत की. यह कार्यक्रम एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों डॉ हिना रानी और डॉ मंजरी नाथ के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था. पोस्टर प्रतियोगिता में तीन सर्वश्रेष्ठ पोस्टरों के लिए पुरस्कार निर्धारित किये गये हैं, जिनकी घोषणा प्राचार्या और अन्य निर्णायक मंडल के सदस्यों के निर्णय के बाद की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
