सरकारी जमीन बेचने की जांच का आदेश
डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने कलेक्ट्रेट में जिला जनता दरबार में 57 लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना.
संवाददाता,पटना डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने कलेक्ट्रेट में जिला जनता दरबार में 57 लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने अनेक मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया. लोगों की समस्याओं पर संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर निबटारा करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में नवाब बहादुर रोड खाजेकलां के पप्पू चौधरी ने सरकारी जमीन और नाला को भरकर भू माफिया द्वारा बेचे जाने के बारे में शिकायत की. इस पर डीएम ने दीदारगंज अंचल के सीओ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मैनपुरा के संजय कुमार ने जमाबंदी की विवरणी उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन दिया. डीएम ने पाटलिपुत्र अंचल के सीओ को नियमानुसार त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए मामले का निबटारा करने को कहा. नरौली की उर्मिला देवी द्वारा जमीन की जमाबंदी अनलॉक करने के संबंध में दिये गये आवेदन पर फुलवारीशरीफ के सीओ को कार्रवाई करने के लिए कहा. फतुहा की शीला देवी के आवेदन पर जीविका के जिला प्रोग्राम मैनेजर को आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
