पटना मेट्रो में ऑरेंज बोगियां और मधुबनी पेंटिंग की नक्काशी…गोलघर समेत बिहार की धरोहरों की तस्वीरें
Patna Metro: पटना मेट्रो की बोगियों का नया लुक भी सामने आया है. इसके नए लुक में बोगियां केसरिया रंग की दिख रही हैं. इसकी बाहरी दीवारों पर मधुबनी पेटिंग से खूबसूरत नक्काशी भी की गई है.
Patna Metro: मेट्रो चलने वाली शहरों की लिस्ट में बहुत जल्द पटना भी शामिल होने वाला है. पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम काफी तेजी से चल रहा है. संभावना जताई जा रही है कि इस साल होने वाले चुनाव से पहले इस पटना मेट्रो का उद्घाटन कर दिया जाएगा. इसी बीच पटना मेट्रो की बोगियों का नया लुक भी सामने आया है.
बाहरी व भीतरी दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग
इसके नए लुक में बोगियां केसरिया रंग की दिख रही हैं. इसकी बाहरी दीवारों पर मधुबनी पेटिंग से खूबसूरत नक्काशी भी की गई है. इसके अलावा मेट्रो की बोगियों पर गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, बुद्ध स्तूप, नालंदा खंडहर समेत बिहार की कई अन्य ऐतिहासिक-सांस्कृतिक धरोहरों से जुड़ी सुंदर पेटिंग की गई है.
हर बोगियों में 300 यात्रियों की क्षमता
पटना मेट्रो की तीनों बोगियों के गेट, बॉडी, खिड़की सहित हर जगह स्टिकर लगाने का काम जारी है. बोगियों के बाहर और अंदर दोनों तरफ का भी लुक बदला जा रहा है. इसके हर कोच में बैठने और खड़े होने की क्षमता लगभग 300 यात्रियों की होगी. जानकारी के अनुसार अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. इसकी तैयारियां अंतिम दौर में है.
सीएम ने किया था मेट्रो की प्रगति का निरीक्षण
बता दें कि पिछले 19 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने बैरिया में स्थित पटना मेट्रो टर्मिनल का दौरा कर मेट्रो के डिब्बों, रेल पथ, यार्ड और विद्युत आपूर्ति प्रणाली का जायजा लिया था.
मेट्रो के सुचारु संचालन की व्यवस्था
उन्होंने अधिकारियों से परियोजना की प्रगति और वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. जानकारी के मुताबिक बैरिया टर्मिनल परिसर में मेट्रो रेल के ठहराव, रखरखाव और स्वच्छता संबंधी कार्य किए जाएंगे. इसके अलावा यहां बनाए गए प्रशासनिक भवन से मेट्रो के सुचारु संचालन की व्यवस्था होगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Train: बिहार के इस रूट में बनेगी तीसरी-चौथी रेल लाइन, समय पर पहुंचेंगी ट्रेनें
