विपक्ष वोटर अधिकार यात्रा से फैला रहा है भ्रम : श्रवण
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि विपक्षी दल जनता में भ्रम फैलाने के लिए वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं.
संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि विपक्षी दल जनता में भ्रम फैलाने के लिए वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं. महागठबंधन स्वार्थों की बुनियाद पर टिका हुआ है और इसे आम जनता से कोई सरोकार नहीं है. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मौजूद रहे. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्षी दलों पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाना विपक्ष की ओछी राजनीति का प्रमाण है. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी जिस राज्य में प्रचार के लिए जाते हैं, वहां कांग्रेस के साथ-साथ सहयोगी दलों का भी सफाया हो जाता है. 10 दिनों में टीआरइ- 4 का विज्ञापन होगा जारी पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि अगले 10 दिनों में टीआरइ- 4 का विज्ञापन जारी किया जायेगा. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि टीआरइ फोर से पहले एसटीइटी कराने की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा रहा है. इस दिशा में आठ से दस दिन में निर्णय ले लिया जायेगा. शिक्षा मंत्री ने बताया कि चुनाव बाद टीआरइ फाइव का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
