विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा : श्रवण कुमार

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि विपक्ष की राजनीति सिर्फ अनर्गल आरोप और जनता को गुमराह करने तक सीमित है.

By RAKESH RANJAN | June 19, 2025 1:26 AM

पटना. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि विपक्ष की राजनीति सिर्फ अनर्गल आरोप और जनता को गुमराह करने तक सीमित है. बिहार की जागरूक जनता अब ऐसे झूठे और भ्रामक बयानों में फंसने वाली नहीं है. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इससे पहले उन्होंने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया.पत्रकारों से बातचीत में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की एनडीए सरकार प्रदेश के समग्र विकास, सामाजिक न्याय और जनकल्याण के संकल्प को पूरी प्रतिबद्धता से पूरा कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है