जैम के लिए आज तक रजिस्ट्रेशन का मौका
आइआइटी बॉम्बे की ओर से जैम 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर है. इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट joaps.iitb.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
संवाददाता, पटना: आइआइटी बॉम्बे की ओर से जैम 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर है. इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट joaps.iitb.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 15 फरवरी को होगी. परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जायेगी और इसमें रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, जैव प्रौद्योगिकी, भूविज्ञान, गणित, गणितीय सांख्यिकी विषयों की परीक्षा होगी. जैम 2026 एक स्नातक स्तर की कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसमें सात टेस्ट पेपर शामिल हैं. अभ्यर्थी एक या दो टेस्ट पेपर दे सकते हैं. यदि कोई दो पेपर देता है, तो सत्र टकराव से बचने के लिए दूसरे पेपर का चयन सावधानीपूर्वक करना आवश्यक है. मेरिट सूची में स्थान पाने वाले अभ्यर्थी लगभग 3000 सीटों पर आइआइटी के विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के पात्र होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
