बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने का मिला मौका

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने बीटेक पाठ्यक्रम में बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए मॉपअप काउंसेलिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया है.

By DURGESH KUMAR | September 15, 2025 12:09 AM

संवाददाता, पटना: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने बीटेक पाठ्यक्रम में बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए मॉपअप काउंसेलिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने बीसीइसीइ-2025 (पीसीएम/पीसीएमबी ग्रुप) में भाग लिया है और अब तक किसी भी राउंड में सीट नहीं मिली है, उनके लिए यह सुनहरा मौका है. प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 18 सितंबर को और एडमिशन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 19 से 20 सितंबर तक होगा. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहले राउंड या दूसरे राउंड में जो छात्र सीट पा चुके हैं, वे अपनी च्वाइस लिस्ट में बदलाव नहीं कर सकते. बीसीइसीइबी छात्रों को सलाह दी गयी है कि वे वेबसाइट http://bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपनी पसंदीदा कॉलेज व ब्रांच का चयन करें. इसके बाद सिस्टम के अनुसार सीट अलॉट की जायेगी. छात्रों को अधिक से अधिक विकल्प भरने की सलाह दी गयी है, जिससे सीट मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है