दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 28 तक मिला आवेदन करने का मौका

सीइटी-बीएड और शिक्षा शास्त्री-2024 की प्रवेश परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 26 मई तक निर्धारित थी, जिसे दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. कुछ दिनों से प्रशासनिक कारणों से सारण जिला में इंटरनेट सेवा प्रतिबंधित रहने के कारण कई अभ्यर्थियों को आवेदन प्रपत्र भरने में परेशानी हो रही थी.

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 12:13 AM

- बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क के साथ 28 मई तक कर सकते हैं आवेदन संवाददाता, पटना: सीइटी-बीएड और शिक्षा शास्त्री-2024 की प्रवेश परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 26 मई तक निर्धारित थी, जिसे दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. कुछ दिनों से प्रशासनिक कारणों से सारण जिला में इंटरनेट सेवा प्रतिबंधित रहने के कारण कई अभ्यर्थियों को आवेदन प्रपत्र भरने में परेशानी हो रही थी. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति और कुलसचिव द्वारा किये गये अनुरोध पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को विस्तारित करने का आदेश दिया. नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि नयी तिथि के अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन बिना विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी 28 मई तक कर सकते हैं. इसी प्रकार विलंब शुल्क के साथ 29 मई से चार जून तक आवेदन कर सकेंगे. किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार एक से चार जून तक कर सकते हैं. 17 जून को एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. 25 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version