ऑपरेशन सिंदूर में बिहार से एक और शहादत, पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल सुनील यादव ने तोड़ा दम

Operation Sindoor: 9 मई की रात ड्रोन अटैक में सुनील यादव घायल हो गए थे. शुरुआत में राजौरी में ही उनका इलाज चला. बाद में हालत गंभीर होने पर 15 मई को एयरलिफ्ट कर उन्हें उधमपुर स्थित आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालांकि, फिर भी उनकी जान नहीं बच पाई.

By Ashish Jha | June 6, 2025 10:11 AM

Operation Sindoor: पटना. ऑपरेशन सिंदूर में बिहार से एक और शहादत हुई है. जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन हमले में पिछले महीने घायल हुए भारतीय सेना के जवान सुनील सिंह यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एक माह तक मौत से लड़ने के बाद उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली. सुनील यादव बक्सर जिले के चौसा के रहनेवाले थे और जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात थे. 9 मई की रात ड्रोन अटैक में वे घायल हो गए थे. शुरुआत में राजौरी में ही उनका इलाज चला. बाद में हालत गंभीर होने पर 15 मई को एयरलिफ्ट कर उन्हें उधमपुर स्थित आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालांकि, फिर भी उनकी जान नहीं बच पाई.

बिहार से अब तक पांच जवान हुए शहीद

पिछले महीने ऑपरेशन सिंदूर के बैकड्रॉप में बिहार के अन्य सपूत भी शहीद हुए. सबसे पहले सारण जिले के नारायणपुर गांव निवासी बीएसएफ के एसआई मोहम्मद इम्तियाज पाकिस्तानी गोलीबारी से घायल हो गए थे. बाद में उनकी मौत हो गई. शहीद का अपने पैतृक गांव में 12 मई को अंतिम संस्कार किया गया था, जिसमें हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इसके बाद सीवान जिले के रहनेवाले आर्मी जवान राम बाबू जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए थे. उनकी फरवरी 2025 में ही शादी हुई थी. शादी के 3 महीने बाद ही उनकी पत्नी विधवा हो गई.

रांची से जम्मू तैनात हुए थे सिकंदर

मई 2025 में ही नालंदा जिले के रहनेवाले बीएसएफ जवान सिकंदर राउत भी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए. सिकंदर कुछ महीने पहले तक झारखंड के रांची में तैनात थे. पाकिस्तान से तनाव को देखते हुए उन्हें जम्मू-कश्मीर बुला लिया गया. आतंकियों से मुठभेड़ में वे जख्मी हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इसी तरह भागलपुर जिले के रहनेवाले सैन्य जवान संतोष यादव भी जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए हादसे में शहीद हो गए थे. वह हवलदार के पद पर तैनात थे. 20 मई को उनके शहादत की खबर परिजन को मिली थी.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR