लालू राज में सिर्फ 94 हजार को मिली थी सरकारी नौकरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू राज के 15 साल में 94 हजार लोगों को सरकारी नौकरी मिली, जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के 20 साल में 18 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है.

By RAKESH RANJAN | October 23, 2025 12:15 AM

नीतीश राज में 18 लाख को दी गयी सरकारी नौकरी : सम्राट संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू राज के 15 साल में 94 हजार लोगों को सरकारी नौकरी मिली, जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के 20 साल में 18 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है.उन्होंने कहा कि बिहार में फिर एनडीए सरकार बनने पर हम एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार देने का काम करेंगे. श्री चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद के साढ़े पांचवें प्रतिनिधि अब दो करोड़ 70 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का सपना दिखा रहे हैं. बुधवार को सम्राट चौधरी ने सारण जिले के छपरा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी छोटी कुमारी, गया जिले के गुरुआ से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र दांगी और बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र से मनोज यादव के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है