Patna NEET Student Death Case: पटना के परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल में हुई NEET छात्रा की मौत को लेकर पुलिस ने स्थिति साफ कर दी है. पटना पुलिस का कहना है कि छात्रा ने आत्महत्या की थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी फांसी के फंदे से लटकने की वजह से मौत होने की पुष्टि हुई है. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
यह मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सीपी ठाकुर रोड स्थित परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल का है. 6 जनवरी को हॉस्टल के एक कमरे में छात्रा का शव फंदे से लटका मिला था. छात्रा औरंगाबाद जिले के गोह की रहने वाली थी और पटना में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था.
सिटी एसपी दीक्षा ने क्या-क्या बताया?
पटना की सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बुधवार को मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की. कमरे से कई अहम सबूत जुटाए गए. इसमें सुसाइड नोट, मोबाइल फोन और अन्य सामान शामिल हैं. सभी प्रूफ की जांच की जा रही है.
एसपी ने बताया कि छात्रा के परिजनों की शिकायत के आधार पर एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. उस पर छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक छात्रा और आरोपी युवक पहले से संपर्क में थे. वह युवक पहले हॉस्टल भी आ चुका था.
फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है सुसाइड नोट
पुलिस का कहना है कि तकनीकी पहलुओं से भी जांच की जा रही है. सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. कॉल डिटेल और मोबाइल चैट की भी जांच हो रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्रा पढ़ाई को लेकर भी काफी तनाव में थी. वह बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. इस बात की जानकारी परिजनों ने भी पुलिस को दी है.
पूर्णिया का रहने वाला है आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी छात्र पूर्णिया का रहने वाला है. शुरुआती जांच में यह सामने आया कि वही छात्र छात्रा को लगातार परेशान कर रहा था. इसी वजह से छात्रा ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. हाल ही में छात्रा के पिता ने एक और शिकायत दर्ज कराई है. इसमें हॉस्टल के संचालक, वार्डन और छात्रा की एक सहेली पर भी मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है. पुलिस अब इन आरोपों की भी अलग से जांच कर रही है.
