गांधी मैदान में एक सितंबर को महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन
बिहार की राजनीति में अब चुनावी बिगुल बज चुका है. महागठबंधन (इंडिया ब्लॉक) ने पटना के गांधी मैदान में एक सितंबर को विशाल सभा करने का ऐलान किया है.
संवाददाता,पटना बिहार की राजनीति में अब चुनावी बिगुल बज चुका है. महागठबंधन (इंडिया ब्लॉक) ने पटना के गांधी मैदान में एक सितंबर को विशाल सभा करने का ऐलान किया है. यह सभा कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं के ‘वोट अधिकार यात्रा’ का समापन होगी. कांग्रेस ने इसके लिए गांधी मैदान को 28 अगस्त से दो सितंबर तक पांच दिनों के लिए बुक करा लिया है. राहुल गांधी ने 17 अगस्त को रोहतास से यात्रा शुरू की थी. यह यात्रा 22 जिलों को कवर करते हुए लगभग 1300 किलोमीटर का सफर तय करेगी. 31 अगस्त को अंतिम ब्रेक के बाद यात्रा सीधे पटना पहुंचेगी. 30 अगस्त को छपरा और आरा के बाद पटना में महाजुटान की तैयारी है. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री और इंडिया ब्लॉक के तमाम बड़े चेहरे गांधी मैदान के मंच पर मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
