आठ से 10 जनवरी के बीच पटना में मिले 7013 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 12870 के पार

पटना देश के उन 30 जिलों में शामिल हो गया है, जहां कोरोना संक्रमण की दर सबसे अधिक है. पटना जिले में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 21.37% है. देश में पटना से अधिक संक्रमण दर रखने वाले जिलों की संख्या 28 है.

By Prabhat Khabar | January 12, 2022 6:39 AM

पटना. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को तीसरी लहर में कोरोना संक्रमित होनेवाले लोगों का उम्रवार आंकड़ा जारी किया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि इस लहर में सर्वाधिक 28% संक्रमित लोगों की उम्र 20-29 वर्ष के बीच है. दूसरीबड़ी संख्या 30-39 वर्ष वालों की है. इस उम्र के 23.9% लोग संक्रमित हुए हैं. यह वर्गीकरण एक से 10 जनवरी तक संक्रमितों के आंकड़े के आधार पर किया गया है. साथ ही राज्य में अब तक संक्रमितों में 66.9% पुरुष और 33.1% महिलाएं हैं. आठ से 10 जनवरी के बीच पटना में 7013 नए कोरोना संक्रमित पाये गये है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 12870 के पार पहुंच गयी है.

15 जिलों में 100 से अधिक नये केस

राज्य के 15 जिले ऐसे हैं, जहां नये केस की संख्या 100 से अधिक है. इनमें मुजफ्फरपुर में 264, समस्तीपुर में 249, दरभंगा में 232, भागलपुर में 210, जमुई में 180, बेगूसराय में 162, गया में 160, मुंगेर में 154, मधुबनी में 133, जहानाबाद में 132, नालंदा में 127, सारण में 122, सहरसा में 114 और भोजपुर में 107 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा पूर्वी चंपारण में 98, औरंगाबाद में 94, बांका में 92, किशनगंज में 82, मधेपुरा में 80, सीवान में 75, रोहतास में 72, सीतामढ़ी में 70, कटिहार में 69, सुपौल में 66 मिले है.

पूर्णिया व अररिया में 61-61, नवादा में 60, पश्चिम चंपारण में 47, अरवल में 41, कैमूर में 35, लखीसराय में 34, बक्सर में 30, खगड़िया में 23, गोपालगंज में 19, शेखपुरा में 17 और शिवहर में नौ नये संक्रमित पाये गये हैं. अन्य राज्यों के 48 लोग भी संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में 24 घंटे में आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इनमें एनएमसीएच में तीन मरीजों की मौत हो गयी है. वहीं पीएमसीएच, एम्स, आइजीआइएमएस और पटना के सांईं अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हो गयी, जबकि एक संक्रमित की मौत भागलपुर में हुई है.

Also Read: पटना देश के टॉप-30 प्रभावित जिलों में, तीन दिनों में 144 बच्चे और 444 किशोर हुए कोरोना पॉजिटिव

Next Article

Exit mobile version