अफसर जनप्रतिनिधियों की कर रहे उपेक्षा: तेजस्वी
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को सरकारी आवास पर संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि राज्य में अफसरशाही हावी है.
संवादाता,पटना
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को सरकारी आवास पर संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि राज्य में अफसरशाही हावी है. जनप्रतिनिधियों की अफसर उपेक्षा कर रहे हैं. वह इस संबंध में सरकार के ही मुख्य सचिव की तरफ से दिये गये आदेश को भी नहीं मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के खास अफसरों और नेताओं के परिजनों को आयोगों में शामिल किया गया है. राज्य सरकार ने यह नियुक्तियां सारे नियम कायदे और नैतिक मूल्यों को ताक पर रख कर की हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए के छोटे-बड़े सभी नेता हम पर परिवारवादी होने का आरोप लगाते हैं. अब चुप क्यों हैं? कुछ अफसरोें की पत्नियों और बेटों को भी इसमें जगह दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
