मगध महिला कॉलेज : राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का हुआ समापन

आधी थाली फलों और सब्जियों से और एक चौथाई अनाज, बाजरा और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों से भरें

By JUHI SMITA | September 4, 2025 6:39 PM

संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग ने 1-7 अगस्त तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया. यह कार्यक्रम मगध महिला कॉलेज के गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ कविता कुमारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था. एक सितंबर को डॉ कविता कुमारी ने बेहतर जीवन के लिए सही खाएं विषय पर एक विशेष व्याख्यान दिया. उन्होंने छात्राओं को सलाह दी कि वे अपनी आधी थाली फलों और सब्जियों से और एक चौथाई अनाज, बाजरा और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों से भरें. उन्होंने उच्च रक्तचाप, गुर्दे और हड्डियों से संबंधित बीमारियों, मोटापे आदि जैसी कई जीवनशैली संबंधी बीमारियों से बचने के लिए अपने दैनिक जीवन में नमक और चीनी का सेवन कम करने को कहा. छात्राओं ने फोकस ग्रुप डिस्कशन में भी भाग लिया और विषय पर अपनी समझ साझा की. उन्होंने पोस्टर प्रदर्शित किया. मौके पर प्रो बंदना सिंह सोशल डीन पीयू, प्रो पूनम कुमारी, प्रो कुमारी रूपम, डॉ रजनी पांडे, निधि सिंह, डॉ. सीमा प्रकाश और विभिन्न विभागों के कई अन्य प्रोफेसर, छात्राएं और कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है