Nowcast Bihar: बिहार के इस जिले में अगले 3 घंटे आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के औरंगाबाद जिला को लेकर तात्कालिक चेतावनी जारी की है. इस जिले में अगले 3 घंटे के दौरान लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

By Paritosh Shahi | May 3, 2025 5:15 PM

Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने औरंगाबाद जिले के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन घंटों में भीषण मौसम के हालात बनने की चेतावनी जारी की है. विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए बताया कि जिले में कुछ स्थानों पर तेज गर्जना के साथ आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि ऐसे मौसम में स्थानीय लोग विशेष सतर्कता बरतें.

Imd alert

मौसम विभाग का निर्देश

विभाग ने लोगों को निर्देश दिया है कि इस मौसम के दौरान वे घरों में सुरक्षित रहें. खुले स्थानों पर न जाएं और पेड़ या खंभों के नीचे न छिपें. ऐसे मौसम में किसानों को खेतों काम न करने की सलाह दी गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार में 4 मई को ऐसा रहेगा मौसम

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 4 मई को बिहार के 25 जिलों में तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पटना, गया, भोजपुर, वैशाली, औरंगाबाद, रोहतास, जहानाबाद, अरवल, नवादा, नालंदा, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, गोपालगंज, सारण और बक्सर शामिल हैं.

IMD के अनुसार, इन जिलों में 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है. तापमान की बात करें तो 4 मई को बिहार के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के इन जिलों में 5 और 6 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट