कैंपस : सीएसआइआर यूजीसी नेट के लिए अब 27 तक आवेदन का मौका

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (सीएसआइआर-यूजीसी) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:28 PM

संवाददाता, पटना राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (सीएसआइआर-यूजीसी) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. अब स्टूडेंट्स 27 मई (रात 11.50 बजे) बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई थी, जिसे बढ़ा कर 27 मई कर दिया गया. इसी अवधि तक निर्धारित परीक्षा शुल्क भी भरना होगा. इसके बाद उम्मीदवार 29 से 31 मई तक अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे. स्टूडेंट्स csirnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 25, 26 और 27 जून को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जायेगी. पेपर का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी दोनों है. परीक्षा की अवधि 180 मिनट है. पेपर में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे. परीक्षा में पांच पेपर रसायन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान शामिल है. सीएसआइआर-यूजीसी नेट परीक्षा जून-2024 जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करेगा. इसके साथ ही यूजीसी नेट जो 83 विषयों के लिए होगा, उसके आवेदन में स्टूडेंट्स 23 मई तक सुधार कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version