तीन गुर्गों के साथ कुख्यात छोटे सरकार गिरफ्तार, हथियार बरामद

patna news: पटना सिटी. अगमकुआं थाना पुलिस ने एसटीएफ और मेहंदीगंज थाना पुलिस के सहयोग से कुख्यात आशिक छोटे उर्फ छोटे सरकार को तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 7, 2025 12:35 AM

पटना सिटी . अगमकुआं थाना पुलिस ने एसटीएफ और मेहंदीगंज थाना पुलिस के सहयोग से कुख्यात आशिक छोटे उर्फ छोटे सरकार को तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार कुख्यात के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और चार गोली के साथ चार मोबाइल भी बरामद किया है. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि अगमकुआं थाना में दर्ज रंगदारी समेत अन्य अपराधिक मामलों में वांछित अगमकुआं धनुकी गांव निवासी नन्हकी महतो उर्फ रामकिशुन महतो के पुत्र आशिक छोटे उर्फ छोटे सरकार के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के महेश पुर अखाड़ा के पास साथियों के साथ एकत्रित होने की सूचना प्राप्त हुई. इस सूचना के बाद एसटीएफ और मेहंदीगंज थाना पुलिस के सहयोग से वहां पर अगमकुआं थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडे के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की. एएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस टीम अगमकुआं थाना के ग्वाल टोली कुम्हरार निवासी मनोज मेहता के पुत्र सोहित कुमार, मेहंदीगंज थाना के महेशपुर निवासी दिलीप सिंह के पुत्र राजू कुमार, जो मूलत नालंदा जिला के तेलमर थाना के वनगच्छा गांव निवासी है. इसके अलावा आलमगंज थाना के तुलसीमंडी निवासी रामजी महतो के पुत्र रवि रंजन कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया. एएसपी ने बताया कि पकड़े गये छोटे सरकार के खिलाफ अगमकुआं, मेहंदीगंज, आलमगंज और रामकृष्ण नगर थाना में दर्जनों कांड अंकित हैं. गिरफ्तार सहयोगियों पर भी अपराधिक मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है