आरआरबी में 8850 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 20 नवंबर तक आवेदन
इसमें स्नातक स्तर के लिए 5800 व 12वीं स्तर के लिए 3050 पदों पर बहाली होगी.
-5800 पदों पर बहाली के लिए आवेदन शुरू
-3050 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्तूबर से होगी शुरूसंवाददाता, पटना
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी-स्नातक (एनटीपीसी) के अंतर्गत कुल 8850 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें स्नातक स्तर के लिए 5800 व 12वीं स्तर के लिए 3050 पदों पर बहाली होगी. नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी-स्नातक (एनटीपीसी) के अंतर्गत कुल 5800 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उम्मीदवार रेलवे की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर 20 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क 22 नवंबर तक जमा कर सकते हैं. रेलवे एनटीपीसी के इस भर्ती अभियान के जरिये स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, ट्रैफिक असिस्टेंट, चीफ कॉमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट जैसे कुल 5800 पद भरेगा. इसमें विभिन्न पद शामिल हैं, जिनमें सबसे अधिक 3,416 पद गुड्स ट्रेन मैनेजर के लिये निर्धारित किये गये हैं. इसके अलावा स्टेशन मास्टर के लिए 615 पद, चीफ कॉमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के लिए 161 पद, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लिए 921 पद, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 638 पद और ट्रैफिक असिस्टेंट के लिए 59 पद रखे हैं.योग्यता और आयु सीमा
5800 पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है. आयु सीमा और पदों के अनुसार अन्य योग्यताएं आरआरबी की आधिकारिक अधिसूचना में विस्तृत रूप से दी गयी हैं. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जायेगी. आयु 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए. एक जनवरी 2026 के आधार पर आयुसीमा की गणना होगी. वहीं, ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी. आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, महिला, ट्रांसजेंडर, एक्स-सर्विसमैन, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है. सभी उम्मीदवारों को यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना अनिवार्य होगा. उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जायेगा, जिसमें शामिल हैं पहला और दूसरा चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा. जरूरी बात यह है कि सीबीटी परीक्षाओं में हर गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक की नकारात्मक मार्किंग लागू होगी.3050 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 28 अक्तूबर से
इसके साथ रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यूजी लेवल के 3050 पदों पर भर्ती के लिए भी विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती में कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क (सीसी/टीसी), अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क (टीसी) के पद शामिल हैं. आरआरबी एनटीपीसी यूजी लेवल भर्ती के लिए 12वीं पास युवा 28 अक्तूबर से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर है. पिछले साल आरआरबी एनटीपीसी यूजी भर्ती में तीन साल की छूट दी गयी थी. लेकिन इस बार यह छूट नहीं दी गयी है. पिछले साल अधिकतम आयु सीमा 33 थी, जबकि इस साल 30 ही है. इसके अलावा पिछले साल 3445 पदों पर भर्ती निकली थी जबकि इस बार 3050 ही निकली है. यानी इस बार करीब 400 पद कम आये हैं. कॉर्मशियल कम टिकट क्लर्क, ट्रेन क्लर्क के लिए योग्यता कम-से-कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास. एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए सिर्फ 12वीं पास होना जरूरी. अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए कम-से-कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. कंप्यूटर पर इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट की इंग्लिश टाइपिंग या 25 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग. जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं कंप्यूटर पर इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट की इंग्लिश टाइपिंग या 25 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग. अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट व जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट भी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
