पटना लॉ कॉलेज में 15 शिक्षकों की होगी तैनाती

पटना लॉ कॉलेज में 15 नये अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसके लिए राज्यपाल ने कुलपति को अनुमति प्रदान की है.

By ANURAG PRADHAN | January 16, 2026 10:02 PM

संवाददाता, पटना पटना लॉ कॉलेज में 15 नये अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसके लिए राज्यपाल ने कुलपति को अनुमति प्रदान की है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो योगेन्द्र कुमार वर्मा एवं सहायक प्राध्यापक सह मीडिया प्रभारी डॉ वीरेन्द्र पासवान ने बताया कि राज्यपाल सचिवालय के पत्र के आलोक में यह अनुमति दी गयी है. इससे पहले, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार ने 2022 में 15 शिक्षकों के पद सृजित किये थे, लेकिन राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों की बहाली नहीं की गयी थी. प्राचार्य ने कुलपति से अनुरोध किया था, जिसके बाद कुलपति ने राज्यपाल से 15 अतिथि शिक्षकों की बहाली का अनुरोध किया था. इस अनुमति से पटना लॉ कॉलेज में शिक्षकों की कमी दूर होगी और छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी. यह निर्णय कॉलेज के लिए एक बड़ा कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है