देश में कोई भी व्यक्ति कानून के ऊपर नहीं : धर्मेंद प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान ने सोमवार की शाम पटना में कहा कि 2047 में जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा होगा, बिहार उसका नेतृत्व करेगा.
संवाददाता,पटना केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान ने सोमवार की शाम पटना में कहा कि 2047 में जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा होगा, बिहार उसका नेतृत्व करेगा. पटना आइआइटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आये धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार मेरे घर जैसा है. जब भी बिहार आता हूं, लोगों से मिलता हूं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में बिहार की भूमिका रही है. हम सबको प्रयास कर देश और बिहार को आगे बढ़ाना है. श्री प्रधान ने 130वें संविधान संशोधन को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि जिनके मन में खोट है, उनको इस कानून का डर लगना स्वाभाविक है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में कोई भी व्यक्ति कानून के ऊपर नहीं है. विधेयक संयुक्त संसदीय समिति को सौंपा गया है. सभी लोग अपना मत रखेंगे, लेकिन मेरा मानना है कि आजाद भारत में सभी को कानून के अंदर रहना चाहिए. हाल के दिनों में कुछ ऐसी घटनाएं हुईं, जिसके कारण इस प्रकार के संशोधन को लाना पड़ा. श्री प्रधान 26 अगस्त को 11 बजे आइआइटी बिहटा में दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. वे 1:30 बजे दिन में ज्ञान भवन ,गांधी मैदान में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित यूथ कानक्लेव एट दी रेट ऑफ बिहार- 2047 में भी भाग लेंगे.श्री प्रधान के साथ भाजपा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी एमएलसी संजय मयूख भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
