टाइटल की चोरी करके कोई ‘जननायक’ नहीं बन जाता

जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है.

By RAKESH RANJAN | August 19, 2025 1:41 AM

संवाददाता,पटना जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. श्री झा ने सोमवार को कहा कि टाइटल चोरी करके कोई जननायक नहीं बन जाता. बिहार में एक ही जननायक हैं और वो हैं स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी नेता जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर. श्री झा ने कहा कि यह बात किसी से छिपी नहीं है कि दलितों-पिछड़ों की बुलंद आवाज बने श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर को कांग्रेस ने कभी सम्मान नहीं दिया. कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें हमेशा एक चुनौती के रूप में देखा. गैर कांग्रेसी दलों के समर्थन से 1970 में जब कर्पूरी ठाकुर बिहार के गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने, तब भी कांग्रेस आलाकमान ने उनकी सरकार को गिराने के लिए तमाम हथकंडे अपनाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है