नीतीश ने सभी के लिए बिना भेदभाव के काम किया : मनीष

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया है.

By RAKESH RANJAN | October 26, 2025 9:02 PM

संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया है.अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक दिवसीय दौरे पर सारण पहुंचे श्री वर्मा ने जिले के परसा विधानसभा क्षेत्र के खानपुर और बभनगांवा में पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के वे नीतीश कुमार की सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगने आए हैं. नीतीश कुमार ने इस क्षेत्र सहित पूरे बिहार के विकास के लिए जितना कार्य किया है, यदि किसी अन्य राज्य में कोई नेता इतना काम करता, तो उसे प्रचार की आवश्यकता ही नहीं पड़ती. अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री बिजली और पानी मुफ्त करने के नाम पर चुनाव जीत लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है