नीतीश कुमार ने सभी के लिए बिना भेदभाव के काम किया : मनीष वर्मा
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया है.
सारण के परसा विधानसभा क्षेत्र के खानपुर और बभनगांवा में चुनावी कार्यक्रमों में शामिल हुए मनीष वर्मा संवाददाता,पटना जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया है.अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक दिवसीय दौरे पर सारण पहुंचे श्री वर्मा ने जिले के परसा विधानसभा क्षेत्र के खानपुर और बभनगांवा में पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के वे नीतीश कुमार की सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगने आए हैं. नीतीश कुमार ने इस क्षेत्र सहित पूरे बिहार के विकास के लिए जितना कार्य किया है, यदि किसी अन्य राज्य में कोई नेता इतना काम करता, तो उसे प्रचार की आवश्यकता ही नहीं पड़ती. अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री बिजली और पानी मुफ्त करने के नाम पर चुनाव जीत लेते हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने 2005 से पहले का बिहार देखा है, वे जानते हैं कि उस समय राज्य की स्थिति कितनी भयावह थी. सड़कों पर चलना असुरक्षित था, चौक-चौराहों पर लूटपाट आम बात थी.नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने न सिर्फ कानून-व्यवस्था सुधारी, बल्कि विकास के नये आयाम भी स्थापित किये. 2015 में जब ‘नल का जल’ योजना शुरू हुई थी, तब बिहार के केवल दो प्रतिशत घरों में नल का पानी पहुंचता था. आज यह आंकड़ा 95% से अधिक हो गया है. नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया है. वे देश के ऐसे इकलौते नेता हैं जो बीस वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे. कई बार केंद्र सरकार में मंत्री पद संभाला, फिर भी आज तक उनके दामन पर एक भी दाग नहीं लगा. मनीष वर्मा ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जिन्हें साल भर भी सत्ता मिली, वे अपना घर भरने में लग जाते हैं. आज जो हमारे खिलाफ ताल ठोक रहे हैं, उनके परिवार के कारनामे बिहार की जनता नहीं भूली है. जब उनके पिता रेलवे में चपरासी की नौकरी देते थे, तो बदले में लोगों से जमीन लिखवा लेते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
