नीतीश माॅडल बना देश के लिए नजीर : जदयू
जदयू प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने गुरुवार को सोशल संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय के माॅडल से बिहार को नयी पहचान मिली है.
पटना. जदयू प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने गुरुवार को सोशल संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय के माॅडल से बिहार को नयी पहचान मिली है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासनकाल में बिहार की तस्वीर शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था और रोजगार के मामले में बेहद खराब थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता संभालने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किया और विद्यार्थियों के लिए नई योजनाएं लागू कर पठन-पाठन को व्यवस्थित किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवादी आंदोलन की पृष्ठभूमि से निकले नेता हैं. उन्होंने अपने फैसलों से बिहार में शिक्षा, रोजगार, सामाजिक न्याय और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक क्रांति की है. बिहार आज देश के लिए एक माॅडल स्टेट के रूप में स्थापित हुआ है और यह बदलाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व और निर्णय क्षमता का परिणाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
