नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों को वाजिब हक दिलाया : उमेश
प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के हितैषी होने का दावा राजनीतिक ढोंग है.
संवाददाता,पटना प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के हितैषी होने का दावा राजनीतिक ढोंग है. राजद केवल अल्पसंख्यकों को गुमराह कर उनका वोट बटोरने की राजनीति करता है. हकीकत यह है कि 15 वर्षों के शासन में लालू-राबड़ी की सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को सिर्फ ठगा गया. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के वास्तविक हितों की रक्षा करने के लिए नीतीश सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कब्रिस्तानों की घेराबंदी, उर्दू शिक्षकों की बहाली, मदरसा शिक्षकों को वेतनमान, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना, तालिमी मरकज, मरदसों का आधुनिकीकरण सहित अल्पसंख्यक समाज के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
