बस 24 घंटे का इंतजार… नीतीश सरकार इतने करोड़ लोगों के खातों में भेजेगी 1100-1100 रुपये
Bihar News: बिहार के 1.12 करोड़ लाभार्थियों के लिए 10 अगस्त का रविवार खुशियों से भरा होगा. नीतीश सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की दूसरी किस्त के तहत 1100 रुपये सीधे बैंक खातों में भेजेगी. गांव-गांव शिविर लगाकर इसे ‘पेंशन पर्व’ की तरह मनाया जाएगा.
Bihar News: बिहार में 10 अगस्त को सुबह-सुबह लाखों मोबाइलों पर बैंक से आने वाली पिंग और पासबुक में ताज़ा एंट्री, गरीबों और बुजुर्गों के लिए राहत का संदेश लाएगी. नीतीश सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की बढ़ी हुई राशि की दूसरी किस्त एक साथ 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर होगी.
1100 रुपये की दूसरी किस्त, 1247 करोड़ सीधा ट्रांसफर
चुनावी साल में राज्य सरकार ने पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी थी. इस बढ़ी हुई राशि की पहली किस्त 11 जुलाई को मिली थी, और अब दूसरी किस्त के तहत लगभग 1247.34 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजे जाएंगे. विधवा महिलाएं, वृद्धजन और दिव्यांगजन इस रकम के प्रमुख लाभार्थी होंगे.
शिविरों से बनेगा ‘जन-उत्सव’
सरकार ने इस बार महज़ रकम भेजने तक खुद को सीमित नहीं रखा है. हर जिले, प्रखंड, अनुमंडल, पंचायत और आंगनबाड़ी केंद्र पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जहां करीब 500 लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी. इसमें सरकारी अधिकारी और समाज कल्याण विभाग की टीमें मौजूद रहेंगी.
पहली किस्त में 76 लाख, अब उम्मीद और बड़ी
पहली किस्त के दौरान राज्यभर के शिविरों में लगभग 76 लाख लोगों ने भाग लिया था. इस बार संख्या 1 करोड़ के पार पहुंचाने का लक्ष्य है. समाज कल्याण विभाग इसे सुनियोजित जन-संपर्क कार्यक्रम के रूप में देख रहा है.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में छह प्रकार की पेंशन शामिल हैं
- वृद्धजन पेंशन योजना
- विधवा पेंशन योजना
- दिव्यांगजन पेंशन योजना
- बिहार दिव्यांगजन पेंशन योजना
- लक्ष्मीबाई पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
आर्थिक मदद पाने वाले लाखों परिवारों के लिए यह रकम रोज़मर्रा की ज़िंदगी का सहारा है, लेकिन चुनावी मौसम में यह पहल राजनीतिक नजरिए से भी अहम मानी जा रही है. 10 अगस्त का दिन न सिर्फ बैंक खातों की एंट्री में, बल्कि बिहार की सियासी याददाश्त में भी दर्ज हो जाएगा.
