Nishant Kumar: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर बोले सीएम नीतीश के बेटे निशांत, मुख्यमंत्री की तबीयत पर भी दी प्रतिक्रिया

Nishant Kumar: सीएम नीतीश के बेटे निशांत अब बिहार की राजनीति में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने लगे हैं. पहले वह किसी भी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से बचते थे, लेकिन अब वह मुखर होकर रिएक्शन देते नजर आते हैं. बिहार में जारी वोटर अधिकार यात्रा को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | August 21, 2025 12:32 PM

Nishant Kumar: एसआईआर के खिलाफ चल रही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. साथ ही पीएम मोदी की प्रस्तावित गया यात्रा को लेकर कहा कि पीएम बिहार को महत्वपूर्ण सौगात देने वाले हैं. निशांत ने एक बार फिर यह दोहराया कि 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

एक करोड़ रोजगार देने की तैयारी

बिहार की सियासत में तेजी से हलचल बढ़ी है और अब तक चुप रहने वाले निशांत कुमार भी खुलकर बोल रहे हैं. बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने बीते 20 सालों में काफी काम किया है. पहले जहां 20 लाख रोजगार का वादा किया गया था, वहां पचास लाख से अधिक नौकरियां दी गईं. अब एक करोड़ रोजगार देने का वादा किया गया है जिस पर काम चल रहा है. राज्य की नौकरियों में स्थानीय लोगों की भागीदारी बढ़ाने और टीआरई-4 बहाली को लेकर सरकार गंभीर है. महिलाओं को नौकरी और सशक्त बनाने की दिशा में भी कई कदम उठाए गए हैं.

सीएम की तबीयत पर भी दिया जवाब

विपक्ष के एसआईआर विरोध पर निशांत ने कहा कि यह पूरी तरह चुनाव आयोग का विषय है. साथ ही स्पष्ट किया कि 2025 का चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा और जीत के बाद वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे. विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर उठे सवालों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है

ALSO READ: Voter Adhikar Yatra: आज तेजस्वी यादव और माले नेता दीपांकर संभालेंगे यात्रा की कमान, लखीसराय से जुड़ेंगे राहुल