‘गजवा-ए-हिंद’ आतंकी मॉड्यूल मामले में NIA का खुलासा, आतंकियों की खोज में तीन राज्यों में छापेमारी

एनआईए द्वारा जारी बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र के नागपुर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर और गुजरात के वलसाड, सूरत और बोटाड जिलों में स्थित आठ संदिग्धों के स्थानों पर तलाशी ली गयी. फुलवारीशरीफ में पिछले साल जुलाई माह में गिरफ्तार दानिश उर्फ ताहिर से मिली जानकारी के आधार पर यह छापेमारी की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2023 11:17 PM

पटना के फुलवारीशरीफ़ से शुरू हुआ ‘गजवा-ए-हिंद’ के आतंकी मॉड्यूल का कनेक्शन देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. एनआइए ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ‘गजवा-ए-हिंद’ आतंकी मॉड्यूल की जांच के सिलसिले में गुरुवार को गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के आठ ठिकानों पर छापे मारे. फुलवारीशरीफ में पिछले साल जुलाई माह में गिरफ्तार दानिश उर्फ ताहिर से मिली जानकारी के आधार पर यह छापेमारी की गयी.

देश के तीन राज्यों में एनआईए की छापेमारी

एनआईए द्वारा जारी बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र के नागपुर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर और गुजरात के वलसाड, सूरत और बोटाड जिलों में स्थित आठ संदिग्धों के स्थानों पर तलाशी ली गयी. जहां से एनआईए की टीम द्वारा डिजिटल उपकरण (मोबाइल फोन और मेमोरी कार्ड) सहित कई अन्य दस्तावेज और आपत्तिजनक सामग्री को जब्त किया गया.

पिछले साल हुआ था गजवा- ए- हिंद मॉड्यूल का खुलासा

पटना के फुलवारी शरीफ में गजवा- ए- हिंद मॉड्यूल का खुलासा पिछले साल जुलाई महीने में हुआ था. इसके बाद मगरुब दानिश उर्फ ताहिर को गिरफ्तार किया गया था. इस मॉड्यूल को पाकिस्तान से “संचालित और नियंत्रित” किया जा रहा था. दानिश, एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा शुरू किये गये व्हाट्सएप ग्रुप ”गजवा-ए-हिंद” का वह एडमिन भी था.

भारत को एक इस्लामिक राष्ट्र में बदलने के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाना था मकसद

पाकिस्तानी नागरिक दानिश ने बांग्लादेशी नागरिकों के लिए बीडीगज़वा -ए- हिंदबीडी नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था. इतना ही नहीं दानिश ने व्हाट्सएप के अलावा टेलीग्राम, मेसेन्जर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ग्रुप बनाया था. उसके खिलाफ एनआइए ने जनवरी माह में आरोप पत्र दाखिल किया था. एनआइए के मुताबिक इस मॉड्यूल का उद्देश्य हिंसक तरीकों से भारत को एक इस्लामिक राष्ट्र में बदलने के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाना था.

Also Read: गोपालगंज : शरारत से तंग आकर माता-पिता ने की बेटे की हत्या, फिर दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, जानें पूरी बात

Next Article

Exit mobile version