फुलवारी में शादी के छठे दिन नवविवाहिता ने की खुदकुशी

संपतचक प्रखंड के सितजैनचक गांव में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी जब नवविवाहिता खुशबू कुमारी ने शादी के महज छठे दिन ही अपने ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी.

By MAHESH KUMAR | May 3, 2025 12:57 AM

फुलवारीशरीफ. संपतचक प्रखंड के सितजैनचक गांव में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी जब नवविवाहिता खुशबू कुमारी ने शादी के महज छठे दिन ही अपने ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी. 18 वर्षीय खुशबू की शादी 25 अप्रैल को राम उग्र सिंह के पुत्र अर्जुन कुमार से हुई थी. बताया जा रहा है कि जब खुशबू फांसी के फंदे पर लटकी मिली तो उसके पति अर्जुन कुमार ने शोर मचाया, जिसके बाद घरवालों को इसकी भनक लगी. खुशबू मूल रूप से धनरूआ थाना क्षेत्र के सोन मई गांव की रहने वाली थी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, खुशबू की शादी संभवतः उसकी मर्जी के खिलाफ की गयी थी. जिस युवक अर्जुन से उसकी शादी हुई, वह कूरियर डिलीवरी ब्वॉय बॉय का काम करता है. अर्जुन के पिता राजमिस्त्री हैं. गोपालपुर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार के अनुसार, अब तक मृतका के परिजनों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना में प्रेम प्रसंग समेत अन्य पहलू व बगैर उसकी मर्जी के शादी किये जाने संबंधी बातों पर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है