शराब तस्करी रोकने के लिए नयी व्यवस्था

आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन और शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे विभाग के सचिव अजय यादव और अपर पुलिस महानिदेशक डाॅ अमित जैन ने सख्त रुख अपनाया है.

By RAKESH RANJAN | September 20, 2025 1:35 AM

चेकपोस्ट को पहले भेजनी होगी ट्रक परमिट

संवाददाता, पटना

आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन और शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे विभाग के सचिव अजय यादव और अपर पुलिस महानिदेशक डाॅ अमित जैन ने सख्त रुख अपनाया है. अन्य राज्यों से ट्रकों के माध्यम से राज्य में आ रही शराब पर कड़ा नियंत्रण लगाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत हर ट्रक का परमिट और माल संबंधी जानकारी अग्रिम रूप से उत्पाद विभाग और स्थानीय चेकपोस्ट को भेजना अनिवार्य होगा. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह व्यवस्था केवल नेपाल मार्ग तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पंजाब मार्ग से आने वाले परिवहन पर भी समान रूप से निगरानी रखी जायेगी. इस कदम से शराब की तस्करी पर प्रभावी रोक लगेगी और सीमावर्ती जिलों में चल रही खुफिया और पेट्रोलिंग गतिविधियों के साथ समन्वय और मजबूत होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है