कैंपस : अगस्त के तीसरे हफ्ते में शुरू हो जायेगा नया शैक्षणिक सत्र
सीयूइटी यूजी का रिजल्ट जारी हो गया है. इसी के साथ 283 विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी
पटना.
सीयूइटी यूजी का रिजल्ट जारी हो गया है. इसी के साथ 283 विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी. सीयूइटी यूजी की मेरिट के आधार पर ही स्नातक पाठ्यक्रमों में सीट मिलेगी. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने कहा कि अगस्त के दूसरे से तीसरे हफ्ते के बीच नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जायेगा. एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को पर्याप्त समय भी दिया जायेगा. सीयूइटी-यूजी के स्कोर से 157 निजी, 46 केंद्रीय, 40 राज्य, 29 डीम्ड टू-बी यूनिवर्सिटी समेत विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन मिलेगा. विश्वविद्यालयों को अपना कार्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया गया है. सभी विवि जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर देंगे. एडमिशन के लिए दूर-दराज, माॅनसून आदि को ध्यान में रखते हुए समय दिया जायेगा. यूनिवर्सिटी को हेल्पलाइन नंबर भी जारी करनी होगी. इसके अलावा ऑनलाइन एडमिशन की सुविधा भी देनी होगी, ताकि छात्र कहीं से भी एडमिशन फीस व दस्तावेज जमा कर सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
