New Rail Line Bihar: पटना-औरंगाबाद के बीच नई रेल लाइन को मंजूरी, जानिये कौन-कौन से स्टेशन हैं शामिल

New Rail Line Bihar: बिहार में एक और नई रेल लाइन का निर्माण होने वाला है. इसे बिहटा और औरंगाबाद के बीच बनाया जायेगा. इसके बनने से तीन जिलों पटना, औरंगाबाद और अरवल के बीच रेल कनेक्टिविटी बढ़ सकेगी. इससे रोजगार के भी नये अवसर बढ़ेंगे.

By Preeti Dayal | October 15, 2025 10:21 AM

New Rail Line Bihar: बिहार के लिये एक और नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी गई है. दरअसल, बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन का निर्माण जल्द ही होने वाला है. इसके बनने से तीन जिलों के लाखों लोगों को बड़ा फायदा पहुंच सकता है. उन तीन जिलों में पटना, औरंगाबाद और अरवल शामिल है. इस रेल लाइन की लंबाई करीब 117 किलोमीटर है.

नई रेल लाइन की कितनी है लागत?

जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना को पूरा करने के लिये करीब 3,606.42 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई. काफी लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार यह रेल लाइन बनकर तैयार होगा. इसमें 14 स्टेशन और 10 हॉल्ट बनाये जायेंगे. 14 स्टेशनों में बिहटा, विक्रम, दुल्हिन बाजार, पालीगंज, बारा, अरवल, खर्भेणी, मेहंदिया, कलेर, शमशेर नगर, दाउदनगर, ओबरा, भरथौली और औरंगाबाद शामिल है.

कितने देर में पटना से औरंगाबाद पहुंच सकेंगे?

इसके बनने से पटना और औरंगाबाद के बीच रेल कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी. रेल लाइन के बनने के बाद पटना से औरंगाबाद के बीच की दूरी सिर्फ डेढ़ या फिर दो घंटे में पूरी की जा सकेगी. फिलहाल, लोगों को दोनों जिलों के बीच की दूरी तय करने में लगभग पांच घंटे का समय लगता है. पैसेंजर्स को इससे बड़ी राहत मिल सकेगी.

क्या हो सकेगा फायदा?

साथ ही पटना-औरंगाबाद के बीच रेल लाइन शुरू होने से रोजगार और व्यापार दोनों तरह से फायदा हो सकेगा. छात्र हो या फिर किसान, उन्हें पटना और इसके आस-पास के इलाके में आना-जाना आसान हो सकेगा. आर्थिक रूप से भी मजबूती मिल सकेगी. इसके अलावा उद्योग-धंधों को बढ़ावा मिल सकेगा. साथ ही ग्रामीण इलाके भी आसानी से शहरों से जुड़ सकेंगे.

2007 में ही मिली थी मंजूरी

जानकारी के मुताबिक, साल 2007 में ही तत्कालीन सरकार ने इसे लेकर मंजूरी दे दी थी. लेकिन, इसके बावजूद रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका. तब से लोगों को इंतजार था कि आखिर कब इस रेल लाइन का निर्माण होगा. हालांकि, अब इंतजार खत्म हो गया है. रेल लाइन की मंजूरी के बाद जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू किया जा सकेगा.

Also Read: Bihar Election 2025: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को लालू यादव ने इस सीट से दिया टिकट, अवध बिहारी चौधरी पर भी जताया भरोसा