गंगादेवी महिला कॉलेज में नयी प्राचार्या डॉ विजयालक्ष्मी ने संभाला कार्यभार

इस अवसर पर प्रो रिमझिम शील की अध्यक्षता में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक क्रॉफ्रेन्स रूम में हुई.

By JUHI SMITA | August 7, 2025 7:23 PM

संवाददाता, पटना गंगादेवी महिला कॉलेज में नव-नियुक्त प्राचार्या डॉ विजयालक्ष्मी ने योगदान दिया. इस अवसर पर प्रो रिमझिम शील की अध्यक्षता में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक क्रॉफ्रेन्स रूम में हुई. प्रो शील ने सभी को नयी प्राचार्या से परिचित कराते हुए कहा कि कॉलेज को शीर्ष तक पहुंचाने में सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों का सहयोग अहम रहेगा. नयी प्राचार्या प्रो विजयालक्ष्मी ने भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की. शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से समर्पण से करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है