profilePicture

एनसीइआरटी की कक्षा चार से आठवीं की नयी किताबें वेबसाइट पर की गयीं अपलोड

नयी शिक्षा नीति के तहत एनसीइआरटी की नयी किताबें बाजार में उपलब्ध नहीं होने की वजह से विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By AMBER MD | May 12, 2025 6:34 PM
एनसीइआरटी की कक्षा चार से आठवीं की नयी किताबें वेबसाइट पर की गयीं अपलोड

संवाददाता, पटना

नयी शिक्षा नीति के तहत एनसीइआरटी की नयी किताबें बाजार में उपलब्ध नहीं होने की वजह से विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही डिस्ट्रिब्यूटर्स की ओर से भी किताबों की भारी डिमांड को देखते हुए एनसीइआरटी ने वेबसाइट पर नयी एडिशन की किताबों की सूची को अपलोड करना शुरू कर दिया है. फिलहाल एनसीइआरटी की वेबसाइट पर कक्षा चार, पांच, सात और आठवीं की किताबें वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी हैं. विद्यार्थी या अभिभावक वेबसाइट से किताबों का ऑर्डर ऑनलाइन कर सकते हैं और घर पर मंगवा सकते हैं. वेबसाइट पर कक्षा चार की हिंदी, अंग्रेजी, गणित, इवीएस व ऑप्शनल सब्जेक्ट की किताबें उपलब्ध हैं. इसके साथ ही कक्षा पांचवीं और आठवीं की नयी किताबें भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी हैं. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सोशल साइंस की किताबें उपलब्ध करायी गयी हैं. मिली जानकारी के अनुसार अन्य कक्षाओं की किताबों की सूची भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है