नेपाल की जेल से भागे कैदी भारत आकर छिप रहे! बिहार के बॉर्डर इलाकों में हो रही ताबड़तोड़ गिरफ्तारी

India-Nepal Border: नेपाल में हिंसा के दौरान जेल से भागे कैदी अब भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. मधुबनी और अररिया से सटे बॉर्डर इलाकों से 12 से अधिक ऐसे कैदियों को गिरफ्तार किया गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 12, 2025 7:52 PM

नेपाल में भड़की हिंसा को लेकर नेपाल बॉर्डर पर चौकसी कड़ी कर दी गयी है. नेपाल की जेलों से सैकड़ों की संख्या में कैदी फरार हो गए हैं. इन कैदियों की धरपकड़ भी नेपाल में चल रही है. वहीं दूसरी ओर इन कैदियों में कई बिहार के रास्ते भारत में भी घुसपैठ करने की फिराक में हैं. कई कैदियों को बॉर्डर पर पकड़ा गया है. इन कैदियों में कई खूंखार भी शामिल हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय ने जिलों के पुलिस कप्तान को भी अलर्ट किया है. वहीं बॉर्डर पर निगरानी तेज कर दी गयी है.

मधुबनी में 6 घुसपैठिए गिरफ्तार

सूचना है कि बिहार के मधुबनी जिले से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जो नेपाल की जेल से भागकर आए हैं. मधुबनी के अलग-अलग थाना क्षेत्र से इनकी गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार संदिग्धों में कुछ नेपाल तो कुछ लोग अन्य देशों के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके इनसे पूछताछ कर रही है. भारत में ये कैदी किससे संपर्क में हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

ALSO READ: Bihar Police: बिहार में अपराधियों पर होगा चौतरफा वार, ADG ने बताया सरकार का प्लान

अररिया स्थित बॉर्डर से भी पकड़े जा चुके

इससे पहले बिहार के अररिया जिले स्थित नेपाल बॉर्डर से घुसपैठ करते पांच विदेशी गिरफ्तार हुए थे. नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने भारत-नेपाल सीमा के पास नेपाल भाग के मोरंग स्थित रानी जोगबनी सीमा चौकी से पांच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. गुरुवार सुबह करीब 6 बजे नेपाल से ये लोग भारत जा रहे थे. सीमा सुरक्षा बल रानी के डीएसपी ने संदिग्ध मानकर जब इनसे पूछता की तो सारे राज बाहर आने लगे. गिरफ्तार लोगों में बोलीविया और उत्तरी सूडान आदि के भी नागरिक बताए जा रहे हैं.

जिलों को अलर्ट किया गया, वाहन चेकिंग अभियान हुआ तेज

नेपाल के जेल से भागे कैदियों को लेकर बिहार में सतर्कता बढ़ा दी गयी है. जिलों में वाहनों का तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. कई जिलों में पुलिस कप्तान ने निर्देश भी दिए हैं कि वाहन चेकिंग के दौरान अगर कोई संदिग्ध दिखे तो उनकी तलाशी और पूछताछ करें. उनकी पहचान पत्र की जांच करें. थानेदारों को अलर्ट किया गया है कि बिहार से सटी सीमा से नेपाल के कैदी भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर सकते हैं. इसे लेकर सचेत रहें.

भागलपुर में भी चेकिंग अभियान तेज

नेपाल की घटना व वहां के जेल से बंदी भागने की घटना को लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया. आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर एके गिरि व जीआरपी थाना प्रभारी उमेश प्रसाद ने टीम को लेकर प्लेटफॉर्म के सभी जगहों व यात्रियों के सामान को चेक करवाया. सामान व यात्रियों की चेकिंग हैंड मेटल डिटेक्टर व स्कॉयड डॉग से किया गया.