न नेता पैरवी, न जाति का आधार, तेजस्वी यादव ने बता दिया इस बार कैसे मिलेगा राजद का टिकट

Tejashwi Yadav: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान से पता चलता है कि इस बार वो ऐसे उम्मीदवार पर वो दांव लगाना चाहते है, जो जनता के बीच में रहता है और जनहित के बारे में सोचता है ताकि चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की जा सके.

By Ashish Jha | February 21, 2025 7:10 AM

Tejashwi Yadav: पटना. बिहार विधानसभा 2025 चुनाव को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कमर कस लिया है. उन्होंने साफ- साफ कह दिया है कि इस बार टिकट किसी पैरवी पर नहीं मिलेगी न किसी नेता के कहने पर टिकट दी जाएगी. इस बार बिहार विधानसभा का टिकट राजद ऐसे उम्मीदवार को देगी जो जनता के सुख-दुख में साथ रहता है. उन्होंने कहा कि एक बात हम स्पष्ट शब्दों में बता देना चाहते है इस बार टिकट हम सर्वे कराकर बाटेंगे. हमारी कोशिश होगी कि हर समाज के लोगों को टिकट देने का कार्य करे. चेतावनी देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार टिकट हम किसी नेता के कहने पर नहीं देंगे.

सभी वर्गों को दिया जायेगा टिकट

राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान से पता चलता है कि इस बार वो ऐसे उम्मीदवार पर वो दांव लगाना चाहते है, जो जनता के बीच में रहता है और जनहित के बारे में सोचता है ताकि चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की जा सके. तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि समाज के सभी वर्गों को टिकट दिया जाए. इस बयान से ये साफ जाहिर होता है कि इस बार राजद सारे वर्गों को अपने पाले में लाने की कोशिश में है. कभी MY और पिछले वर्गों की राजनीति करने वाली राजद इस बार सबको साथ लेकर चलना चाहती है. हालांकि, 2020 के विधानसभा चुनाव में भी तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी रैली में सबसे ज्यादा फोकस रोजगार पर ही किया था. वो युवावों के मुद्दे को हर मंच से काफी जोश के साथ उठा रहे थे.

काफी दिलचस्प होने वाला है मुकाबला

इस साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. 2020 के विधानसभा चुनाव में एडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. ऐसे में न न केवल आरजेडी बल्कि पूरे महागठबंधन ऐसी रणनीति बनाएगी ताकि जीत उनकी ही झोली में आए. इधर दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी का जोश हाई दिख रहा है अब उनका अगला कदम बिहार विधानसभा चुनाव ही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को पहले पूर्णिया पहुंचेंगे और वहां से भागलपुर जाएंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम का यह दौरा काफी महत्पूर्ण है. सीएम नीतीश कुमार भी पीएम के साथ मंच पर मौजूद होंगे. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि इस बार भी NDA का चोहरा नीतीश कुमार ही होंगे. ऐसे में सबसे खास बात है कि इस बार तेजस्वी यादव की नजर सिर्फ MY ही नहीं, बल्कि उनके साथ अन्य पिछड़ी जातियों पर भी है. वो एक साफ सुथरी छवि के साथ जनता के बीच में जाना चाहते है.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी