पटना हॉस्टल कांड : थाना प्रभारी और दारोगा किये गये सस्पेंड

NEET Student Death Case: पटना में नीट छात्रा की मौत मामले में बड़ा एक्शन लिया गया. चित्रगुप्त नगर की थानेदार रौशनी कुमारी और कदमकुआं के दारोगा हेमंत झा को सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों पर आरोप लगाया गया है कि सूचना मिलने के बावजूद समय पर कार्रवाई नहीं की गई.

NEET Student Death Case: पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट छात्रा की मौत मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. पटना SSP कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, चित्रगुप्त नगर की थानेदार रौशनी कुमारी और कदमकुआं के दारोगा हेमंत झा पर लापरवाही का आरोप लगाया गया, जिसके बाद बड़ा एक्शन लेते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया गया.

शुरुआत में ही नहीं मिली सही जानकारी

अधिकारियों ने यह माना कि थानेदार रौशनी कुमारी और दारोगा हेमंत झा ने सूचना मिलने के बावजूद समय पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस पूरे मामले को इग्नोर किया गया. जिस दिन घटना हुई, उसके तीन दिन बाद तक न हॉस्टल सील हुआ, न कमरा, न बिस्तर और न ही कपड़े. तीन दिन के बाद मामले में कार्रवाई शुरू की गई और फिर वरीय अधिकारियों को मिस लीड किया गया. शुरुआत में ही सही जानकारी नहीं मिलने की वजह से जांच में काफी परेशानी हुई.

शनिवार को हुए दो बड़े खुलासे

शनिवार को मामले में दो बड़े खुलासे हुए थे. पहला तो फॉरेंसिक टीम ने एसआईटी को जांच रिपोर्ट सौंपी. इस रिपोर्ट में यह बताया गया कि छात्रा के कपड़े से स्पर्म मिले. यह रिपोर्ट आने के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ-साथ एसआईटी की तरफ से चिह्नित अन्य संदिग्ध व्यक्तियों (Suspicious Person) के डीएनए से भी मिलान किया जाएगा.

दूसरा खुलासा पटना एम्स के डॉक्टर विनय कुमार ने किया था. फॉरेंसिक साइंन्स डिपार्टमेंट के HOD डॉ. विनय कुमार ने बताया था कि छात्रा की मौत मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई. यह टीम एक सप्ताह पहले ही बनाई गई थी. लेकिन एसआईटी की तरफ से अधूरे डॉक्यूमेंट्स दिए गए हैं, जिसके कारण जांच में देरी हो रही है. मामले में लगातार जांच चल रही है, आरोपियों तक पुलिस कब तक पहुंच पाती है, यह देखने वाली बात होगी.

Also Read: अटल पथ पर एंबुलेंस बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे 4 अटेंडेंट और मरीज, मची अफरातफरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >