नीट एसएस अब 27 व 28 दिसंबर को

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीइएमएस) ने नीट एसएस (नीट सुपर स्पेशियलिटी) को स्थगित कर दिया है.

By ANURAG PRADHAN | October 16, 2025 8:58 PM

संवाददाता, पटना राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीइएमएस) ने नीट एसएस (नीट सुपर स्पेशियलिटी) को स्थगित कर दिया है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, नीट-एसएस अब दिसंबर महीने में आयोजित की जायेगी. परीक्षा अब 27 और 28 दिसंबर को आयोजित की जायेगी. इससे पहले नीट-एसएस 2025, जो पहले सात और आठ नवंबर को आयोजित होने वाली थी, जो अब 27 और 28 दिसंबर को आयोजित की जायेगी. एनबीइएमएस परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, नीट एसएस 2025 सात और आठ नवंबर को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब संशोधन के बाद इस परीक्षा का आयोजन 27 और 28 दिसंबर को किया जायेगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी, पहली पाली सुबह नौ बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक है. नीट एसएस का आयोजन डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) और मास्टर ऑफ सर्जरी (एमसीएच) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है