एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन तीन, सात और आठ सितंबर को

एनडीए घटक दलों की तीसरे चरण का विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन तीन सितंबर से आरंभ होगा. तीन, सात औरआठ सितंबर को आयोजित इस सम्मेलन में एनडीएके सभी घटक दलों के वरीय नेता शामिल होंगे.

By RAKESH RANJAN | August 27, 2025 12:07 AM

संवाददाता,पटना

एनडीए घटक दलों की तीसरे चरण का विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन तीन सितंबर से आरंभ होगा. तीन, सात औरआठ सितंबर को आयोजित इस सम्मेलन में एनडीएके सभी घटक दलों के वरीय नेता शामिल होंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को एनडीए की ओर से संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गयी. प्रेस कांफ्रेंस में सभी घटक दलों के नेता उपस्थित रहे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि 23 अगस्त से एनडीए का विधानसभा संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की गयी है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में जहां भी कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, वह काफी सफल रहा. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रथम चरण कार्यकर्ता सम्मेलन काफी सफल रहा. तीसरे चरण में तीन सितंबर, सात सितंबर और आठ सितंबर को 14 टीम के सदस्य 42 विधानसभा क्षेत्रों में जायेंगे. लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन के सफल आयोजन की बात कही.उन्होंने कहा कि जमीन पर विपक्ष कहीं नजर नहीं आ रही है.विपक्ष मुद्दाविहीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है