मोदी-नीतीश के नेतृत्व में एनडीए को मिलेंगी 200 से अधिक सीटें

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर अटूट विश्वास रखती है.

By RAKESH RANJAN | August 24, 2025 1:43 AM

संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर अटूट विश्वास रखती है. इसलिए 2025 के विधान सभा चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर विजयी होगा. उन्होंने कहा कि विकास और रोजगार को और रफ्तार देने के लिए फिर से लोग एनडीए सरकार ही चुनेंगे. भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड स्थित त्रिमुहान घाट के पास कोसी नदी पर बनने वाले पीपा पुल का शिलान्यास करने के बाद कहा कि आजकल बिहार की जनता को गुमराह करने के लिए दो युवराज घूम रहे हैं. इनमें से एक के पिता और माता बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्हें जनता को बताना चाहिए कि उनके माता-पिता के 15 वर्षों के शासन में क्या काम हुआ, जनता जवाब मांगती है. श्री चौधरी ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की विचारधारा का मुकाबला है. एक तरफ लूट, हत्या और भ्रष्टाचार वाले कुशासन का खतरा है. दूसरी तरफ सड़क, बिजली, रोजगार और उद्योग के जरिए विकास की राजनीति है. उन्होने कहा कि राहुल गांधी के कार्यक्रम की शुरुआत तब तक नहीं होती है, जब तक लालू प्रसाद सासाराम जाकर हरी झंडी नहीं दिखाते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि लालू प्रसाद अब मुखिया बनने लायक भी नहीं रहे, तो इसकी वजह राहुल गांधी ही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है