मढ़ौरा में एनडीए ने अंकित कुमार को दिया समर्थन

एनडीए ने सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी अंकित कुमार को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.

By RAKESH RANJAN | October 26, 2025 1:09 AM

पटना. एनडीए ने सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी अंकित कुमार को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. शनिवार की देर शाम भाजपा मीडिया सेंटर में एनडीए के पांचों दलों के नेताओं ने इसकी संयुक्त रूप से घोषणा की. मढ़ौरा में लोजपा की सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो गया था. अंकित कुमार अतिपिछड़ा समाज से आते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के नीरज कुमार, लोजपा के सांसद अरुण भारती एवं कार्यकारी अध्यक्ष अशरफ अंसारी, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है