एनडीए. उम्मीदवारों का होगा ग्रैंड नामांकन, 12 सीएम व 20 केंद्रीय मंत्री करेंगे सभाएं
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की ओर से प्रत्याशियों के नामों की औपचारिक घोषणा होते ही सभी प्रत्याशियों का नामांकन शुरू हो जायेगा.
संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की ओर से प्रत्याशियों के नामों की औपचारिक घोषणा होते ही सभी प्रत्याशियों का नामांकन शुरू हो जायेगा. एनडीए अपने उम्मीदवारों का ग्रैंड नामांकन कराने की तैयारी में है. इससे जुड़ी तैयारियां पूरी करने के निर्देश पहले ही दिये जा सके हैं. एनडीए की रणनीति है कि पहले चरण के नामांकन को जनसमर्थन का बड़ा प्रदर्शन बनाया जाए. इसी उद्देश्य से नामांकन सभाओं को भव्य स्वरूप देने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, 15 से 17 अक्तूबर के बीच आयोजित होने वाली नामांकन सभाओं में भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री बिहार आयेंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार के 20 मंत्री भी विभिन्न जिलों में आयोजित नामांकन सभाओं में भाग लेंगे और एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे. पहले चरण की नामांकन रैलियों के लिए भाजपा ने सात हेलीकॉप्टर और जदयू ने तीन हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की है. इनसे शीर्ष नेता और प्रचारक विभिन्न जिलों में जायेंगे. चुनावी प्रबंधन टीम ने पहले दिन से ही एनडीए के प्रचार अभियान को तेज करने का रोडमैप तैयार किया है. समन्वय बैठक में नामांकन रैलियों के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की है. नामांकन कराने के लिए भाजपा ने 40 वकीलों का पैनल भी बनाया है. इस पैनल के अधिवक्ता जिलाें में जाकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी करायेंगे. एनडीए इस बार अपने ‘विकास और विश्वास’ के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतर रहा है.नामांकन के दौरान भाजपा और जदयू के शीर्ष नेताओं की संयुक्त उपस्थिति से गठबंधन की एकजुटता का संदेश देने की भी रणनीति है. जदयू और भाजपा 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगे, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 तथा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा छह-छह सीट पर उम्मीदवार उतारेंगी. ये सीएम आयेंगे नामांकन सभाओं में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साई, ओडिशा के मोहन चरण माझी, महाराष्ट्र से देवेंद्र फडणवीस, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व गुजरात के भूपेंद्र पटेल आयेंगे. इसके अलावा हिन्दुत्व की पहचान माने जाने वाले मुख्यमंत्रियों में असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम शामिल है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का नाम भी नामांकन सभा में आने वाले सीएम की सूची में है. ये केंद्रीय मंत्री जुटायेंगे जनसमर्थन राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, गिरिराज, अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया आदि. एनडीए के उम्मीदवारों के नामांकन का पर्चा दाखिल करने के दौरान एनडीए के बड़े नेता, राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के नेता प्रत्येक जिला में रहेंगे और नामांकन सभा आयोजित की जायेगी. डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
