इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार तय है: विजय चौधरी

दयू के वरिष्ठ नेता सह मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक्स हैंडल पर शुक्रवार को लिखा है कि इस बार भी बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार तय है.

By RAKESH RANJAN | October 11, 2025 1:25 AM

पटना ़ जदयू के वरिष्ठ नेता सह मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक्स हैंडल पर शुक्रवार को लिखा है कि इस बार भी बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार तय है. उन्होंने आगे लिखा है- एकजुट एनडीए, प्रगति की राह पर बिहार. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर एनडीए के घटक दलों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता एकजुटता, समर्पण और ऊर्जा के साथ चुनावी तैयारियों में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है