कैंपस : एनसीसी के सीएटीसी वन कैंप का हुआ समापन

शहर के राजेंद्र नगर स्थित एनसीसी भवन में आयोजित सीएटीसी वन कैंप 2024 का समापन शनिवार को हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 7:50 PM

संवाददाता, पटना

शहर के राजेंद्र नगर स्थित एनसीसी भवन में आयोजित सीएटीसी वन कैंप 2024 का समापन शनिवार को हुआ. कैंप में भाग लेने वाले 500 कैडेट को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें उन्हें ड्रिल प्रशिक्षण, मानचित्र अध्ययन, हथियार को खोलने की कला, शूटिंग के साथ ही साफ-सफाई के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गयी. इसके साथ ही विभिन्न स्पोर्ट्स में भी ट्रेनिंग दी गयी. कैंप में खास तौर पर एनसीसी बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाये गये. कैंप में प्रशिक्षक के रूप में एनओ शत्रुध्न सिंह और मो साकिब अहमद व अन्य प्रशिक्षक मौजूद रहे. मौके पर एनसीसी के सीएचएम मुरलीधर मिश्रा, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल टीबीबी सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है