profilePicture

एनसीसी कैडेट्स ने सीखा आग से बचाव का तरीका

पांचवें दिन गुरुवार को एनसीसी कैडेट्स को कम्युनिटी ट्रेफिक पुलिस पटना के फायर सेफ्टी सदस्यों ने अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी.

By AMBER MD | June 5, 2025 7:09 PM
एनसीसी कैडेट्स ने सीखा आग से बचाव का तरीका

संवाददाता, पटना

बिहार नेवल यूनिट, राजेंद्रनगर अवस्थित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में सीएटीसी -चार कैंप के पांचवें दिन गुरुवार को एनसीसी कैडेट्स को कम्युनिटी ट्रेफिक पुलिस पटना के फायर सेफ्टी सदस्यों ने अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी. इसमें आग लगने के कारण, उसे बुझाने के तरीके और घरेलू गैस सिलिंडर में आग लगने पर उसे बुझाने के सुरक्षित तरीके के बारे में बताया. जागरूकता प्रशिक्षण में आग लगने के कारण व आग लगने पर क्या करें और क्या नहीं करें. इस विषय पर विस्तार से सभी उपस्थित कैडेट्स को जानकारी दी गयी. कैंप कमांडेंट कमांडर सन्नी कुमार गुप्ता ने कहा कि इस प्रशिक्षण का प्रयोग कभी भी विपरीत परिस्थिति में अपने आस-पड़ोस में होने वाली ऐसी समस्याओं में समाज के लोगों की मदद कर सकते हैं. उन्होंने खुद को भी आग से बचाने, आत्मनिर्भर बनने और साथी कैडेट्स को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया. इसके अलावा शिविर में पूर्व से शस्त्र प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद हथियार चलाने में निपुण कैडेट्स ने अपनी निशानेबाजी का लोहा मनवाया और टारगेट पर सही और सटीक निशाना लगाकर अपने शस्त्र प्रशिक्षण के हुनर को प्रदर्शित किया. फायरिंग रेंज पर नेवी, आर्मी, एयर के एसडी-एसडब्ल्यू व जेडी-जेडब्ल्यू कैडेट्स ने लगातार कई राउंड गोली फायर कर निशानेबाजी का पूर्वाभ्यास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version