नायक एसएसबी के आइजी बनाये गये

1998 बैच के आइपीएस अधिकारी एमआर नायक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. वह अब सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में महानिरीक्षक (आइजी) का पदभार संभालेंगे.

By RAKESH RANJAN | June 22, 2025 1:56 AM

पटना. 1998 बैच के आइपीएस अधिकारी एमआर नायक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. वह अब सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में महानिरीक्षक (आइजी) का पदभार संभालेंगे. इसके लिए बिहार सरकार ने औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है. फिलहाल एमआर नायक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के रूप में कार्यरत थे. अब उन्हें पांच वर्षों की अवधि के लिए या अगले आदेश तक के लिए विरमित किया गया है. उनकी सेवाएं भारत सरकार के गृह मंत्रालय को सौंप दी गयी हैं. इस प्रतिनियुक्ति को केंद्रीय गृह मंत्रालय की पहले ही स्वीकृति मिल चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है